पटना, जुलाई 5 -- बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान शनिवार की शाम 6 बजे तक 1,04,16,545 गणना फॉर्म चुनाव आयोग को प्राप्त हो चुके हैं। यह बिहार में 24 जून 2025 की स्थिति में दर्ज कुल 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मतदाताओं का 13.19 प्रतिशत है। गणना फॉर्म वितरण का आंकड़ा भी बढ़कर 93.57 प्रतिशत हो गया है, जिसमें अबतक 7,38,89,333 फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। शनिवार को चुनाव आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण जोर शोर से जारी है। बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ), बीएलओ पर्यवेक्षक, निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी, राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त बीएलए (बूथ लेवल एजेंटस) और स्वयंसेवक मिलकर जमीनी स्तर पर यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। आयोग के अनुसार 77,89...