हाथरस, अगस्त 19 -- हाथरस। जिला हाथरस के वृज द्वार देहरी हाथरस में गणेश चतुर्थी 27 अगस्त से लगभग 20 दिवसों के लिए लगने वाले द्वित्तीय प्रान्तीयकृत लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का बल्देव छठ 29 अगस्त को विधिवत उद्घाटन होना निर्धारित है। इस बार मेले का ठेका 1.01 करोड़ रुपये में उठाया गया है। मेला श्री दाऊजी महाराज का समापन 17 सितंबर को होगा। इस वर्ष मेला का भव्य आयोजन कराये जाने के लिए डीएम ने मेला आयोजन सम्बन्धी व्यवस्थाओं के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा सम्पूर्ण मेला परिसर में कराये जा रहे कार्यों का प्रतिदिन निरीक्षण करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर अधिकारीवार दिवस निर्धारित किये गये। निरीक्षण के लिए नामित अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण मेला परिसर का दिवसवार निरीक्षण कर अपनी आख्या डीएम के समक्ष प्रतिदिन प्रस्तुत की जा रही है, ...