खगडि़या, जनवरी 20 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। स्थान: 12: 30 बजे। स्थान: मत्स्य कार्यालय। जन समाधान दिवस के मौके पर जिला मत्स्य कार्यालय में भी आवेदक अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इस दौरान जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी लाल बहादुर साफी से परबत्ता प्रखंड के चंदेश्वरी सिंह ने विभाग द्वारा बोरिंग व पंपसेट में विभाग द्वारा निर्धारित अनुदान से कम राशि विभाग द्वारा भेजे जाने की शिकायत की। इस पर अधिकारी ने मामले की जांच कराने के बाद आश्वासन दिया कि शेष राशि भी प्रक्रिया के तहत भेजी जाएगी। वहीं दो आवेदकों ने राज्य से बाहर मत्स्य पालन को दिए जाने वाले प्रशिक्षण दिलाने की मांग आवेदन देकर की। इस पर अधिकारियों ने त्वरित क ार्रवाई करते हुए आवेदकों का ऑनलाईन आवेदन कराया गया।जिससे आने वाले दिनों में उसे राज्य से बाहर प्रशिक्षण के लिए भेजा जा सके।

हिंदी...