भभुआ, दिसम्बर 10 -- पेज तीन की खबर भभुआ आज 1. डीएम 10.30बजे राम प्रखण्ड व सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण करेगे 2. 3बजे डीएम न्यायालय कार्य करेंगे 3.पशुपालन व मत्सय संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक वाहन के धक्के से इंटर के सोलह वर्षीय छात्र की मौत मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया चांद थाना के पुलिस अफसर ने सदर अस्पताल लाकर कराया पोस्टमार्टम चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के किलनी नहर रोड में अज्ञात वाहन के धक्का लगने से बुधवार की दोपहर एक इंटर के छात्र की मौत हो गयी। मृतक सोलह वर्षीय छात्र सोनू कुमार चांद थाना क्षेत्र के किलनी गांव के हृदया राम का पुत्र बताया जाता हैं। घटना बुधवार की दोपहर में घटी । मृतक छात्र किलनी दलित बस्ती के हृदया राम का माझिल बेटा था। धक्का लगने से मौत हो जाने की घटना के कुछ देर के बाद किलनी दलित...