भभुआ, दिसम्बर 9 -- पेज तीन की खबर शहर में आज 1. जिला शिक्षा कार्यालय में 11बजे सुबह विज्ञान प्रर्दशनी आयोजित 2. नगर परिषद बोर्ड की बैठक 10.30बजे सुबह शराब के नशे में दो शराबी गिरफ्तार भभुआ। जिले की सोनहन थाना पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर शराब के नशे में दो शराबी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी रामेश्वर कुमार सेमरा व जगदीशपुर के भोला कुमार का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। हि.प्र. हत्या के प्रयास मामले का आरोपी गिरफ्तार रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय करमचट थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास में एक आरोपी को सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी करमचट थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव का महेंद्र राम बताया जाता है। करमचट थानाध्यक्ष पंकज पासवान ने बताया कि वीते सितंबर माह में गांव के ही म...