भभुआ, दिसम्बर 11 -- पेज तीन की खबर शहर में आज 1. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सदर अस्पताल में 11बजे यूनिर्वसल हेल्ड कवरेज डे आयोजित 2. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम करेगे उधोग विभाग की समीक्षात्मक बैठक 10.30बजे कैमूर में स्कॉर्पियो व कार से भारी मात्रा में शराब जब्त बैगनआर कार से 103 लीटर व स्कॉर्पियो से 289 लीटर विदश्ेाी शराब जब्त मोहनियां चेकपोस्ट प्रभारी सह प्रभारी उत्पाद अधीक्षक गुंजेश कुमार ने दी जानकारी भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को कैमूर जिले में सघन वाहन जांच के दौरान अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त किया है। इस बात की जानकारी मोहनियां चेकपोस्ट प्रभारी सह प्रभारी उत्पाद अधीक्षक गुंजेश कुमार ने बताया कि भभुआ शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित सुअरा नदी पुल के पास से वाहन जांच के दौरा...