खगडि़या, जून 13 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि स्थान खगड़िया रेलवे स्टेशन। समय दोपहर 12 बजकर 30 मिनट। दिन गुरुवार को कई यात्री शीतल पेयजल की तलाश में इधर उतर प्लेटफार्म पर नजर दौड़ा रहे थे। इसी बीच प्लेटफार्म नम्बर दो पर एक ट्रेन आकर रुकती है। यात्री ट्रेन पर चढ़ने के लिए शेड विहिन जगह पर जाने लगते हैं। तीखी धूप में ट्रेन पर चढ़ने के लिए खड़े देखे गए। ट्रेन से उतरने वाले यात्री भी शेड विहिन भाग में उतरते ही जल्दी से शेड के पास जाने लगते हैं। प्लेटफार्म नम्बर एक हो या दो नम्बर शीतल पेयजल की व्यवस्था नहीं है। खगड़िया रेलवे स्टेशन पर इस भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को शीतल पेयजल गला तर करने के लिए नहीं मिल रही है। जगह-जगह नल लगा है। पर, शीतल पेयजल की सुविधा नहीं है। यहां तक कि कई नल की टंकी प्लेटफार्म के खुले भाग में लगा है। जिससे इस तेज धूप में पानी गर...