नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- क्रिकेट को महान अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। जब तक मैच का परिणाम ना आ जाए तब तक हार जीत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल होता है। क्रिकेट के मैदान में कई खिलाड़ियों द्वारा अद्भुत चमत्कारिक प्रदर्शन देखने को मिलता है। क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा ही चमत्कार वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने किया था। उन्होंने 1 वनडे पारी में सिर्फ एक रन देकर विपक्षी टीम के पांच विकेट चटका दिए थे। यही नहीं, पूरी टीम को 55 के स्कोर पर ढेर करके वेस्टइंडीज को एक बड़ी जीत दिलाई थी। बात 3 दिसंबर 1986 की है, जब शारजाह के मैदान पर वेस्टइंडीज का मुकाबला श्रीलंका के साथ खेला जा रहा था। इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसा...