देहरादून, अप्रैल 20 -- - दून में 1/3 गोरखा राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने मनाया बैटल आनर डे - बटालियन के साहस के अनुभव साझा किए, सांस्कृतिक रंग भी बिखरे देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। 1/3 गोरखा राइफल्स के पूर्व सैनिक और उनके परिवार के सदस्यों बटालियन का स्थापना दिवस और बहादुरी दिवस (बैटल आनर डे) धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने पुरानी यादों और बहादुरी के किस्सों को ताजा किया। रविवार को एक रेस्त्रां में समारोह की शुरुआत की शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इस मौके पर बताया कि 1/3 गोरखा राइफल्स स्थापना 24 अप्रैल वर्ष 1815 में हुई थी। 19 अप्रैल 1880 में द्वितीय अफगान विरोधी युद्ध के दौरान बटालियन ने बहादुरी से लड़कर जीत हासिल की। इसके लिए बटालियन को बहादुरी सम्मान (बैटल आनर) से अलंकृत किया गया। बटालियन के पूर्व सैनिक इस सम्मान दिवस...