नई दिल्ली, फरवरी 25 -- सेंचुरी इंका (Century Enka) के शेयरों की कीमतों में आज 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 615 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। मैनेजमेंट वित्त वर्ष 26 की चौथी तिमाही में नायलॉन टायर कॉर्ड फैब्रिक की डिमांड बढ़ने को लेकर काफी आशावादी है।1 हफ्ते में 35 प्रतिशत चढ़ा भाव बीते हफ्ते इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जबकि इसी पीरियड में बीएसई सेंसेक्स 1.8 प्रतिशत गिर गया था। इससे पहले यह स्टॉक भी दो महीने तक संघर्ष करता हुआ दिखाई दे रहा था। इन दो महीनों में कंपनी के शेयरों का भाव 38 प्रतिशत लुढ़क गया था। बीते 6 महीने के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत गिरा है। जबकि इसी दौरान बेंचमार्क इंडेक्स 8.5 प्रतिशत टूटा है। यह भी...