देहरादून, मई 7 -- उत्तराखंड में नैनीताल के ओखलकांडा स्कूल में सात-सात शिक्षकों के इकलौते छात्र के फेल होने के मामले में सभी शिक्षकों को एडवर्स एंट्री दी जाएगी। स्कूल के वरिष्ठ सहायक को भी एडवर्स एंट्री मिलेगी। स्कूल के प्रधानाचार्य के वित्तीय अधिकार छीनकर निकटवर्ती अटल उत्कृष्ट जीआईसी-पतलोट के प्रधानाचार्य को दे दिए गए हैं। मंगलवार को महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने 'हिन्दुस्तान' को बताया कि कुछ समय पहले 'हिन्दुस्तान' में खबर प्रकाशित होने के बाद छात्र के फेल होने की नैनीताल के सीईओ गोविंद जायसवाल से जांच कराई गई थी। सीईओ ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। पाया गया है कि स्कूल के सभी शिक्षकों के बीच परस्पर समन्वय का अभाव रहा है। शिक्षक भी शिक्षण अधिगम के प्रति उदासीन रहे हैं। यही वजह है कि कक्षा 6 से 10 तक में पढ़ रहे बाकी 12 बच्चों का शैक्षिक स्तर...