गया, नवम्बर 30 -- शहर के बिसारा तालाब स्थित आईएमए के सभागार में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद (बजरंग दल) के गया जी विभाग की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. नंद किशोर गुप्ता ने संगठन आगे केदिनों में होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ.गुप्ता ने बताया कि एक दिसंबर सोमवार से 7 सितंबर तक विहिप शौर्य दिवस मनाएगी। बैठक में मुख्य वक्ता के नाते प्रान्त संगठन मंत्री चितरंजन कुमार ने बताया कि शौर्य दिवस की जोरदार तैयारी है। शौर्य सभा के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन को युवाओं को जानकारी दी जाएगी। आगामी कार्यक्रम धर्मरक्षा दिवस,स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस,सामाजिक समरसता यात्रा के माध्यम से हिंदू समाज का जागरण किया जाएगा। डॉ. नंदकिशोर गुप्त ने कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार के लिए अधिक से अधिक को जोड़ा जाएगा। इस संबंध में अपने वि...