नई दिल्ली, अगस्त 27 -- Changes from 1 September: सितंबर 2025 नजदीक आ रहा है। बस 4 दिन बाद हम नए महीने में प्रवेश कर जाएगे। बता दें कि हर महीने की तरह सितंबर महीने में भी फाइनेंशियल और पर्सनल फाइनेंस से जुड़े कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होंगे। जैसे कि इंडिया पोस्ट द्वारा रजिस्टर्ड पोस्ट का स्पीड पोस्ट में विलय, एसबीआई कार्ड के रिवॉर्ड प्रोग्राम में बदलाव, आईटीआर फाइलिंग की जरूरी समय-सीमाए, नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) में स्विच करने की आखिरी तारीख व अन्य। आइए जानते हैं अगले महीने से क्या सब बदल रहा है...1.इंडिया पोस्ट की रजिस्टर्ड डाक सेवा का विलय 1 सितंबर 2025 से भारत सरकार डाक विभाग की रजिस्टर्ड डाक सेवा को स्पीड पोस्ट में मिला रही है। इसका मतलब है कि अब रजिस्टर्ड पोस्ट भेजने पर वह Speed Post की तुरंत और मैने...