सहरसा, अगस्त 26 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। नगर पंचायत नवहट्टा स्थित वार्ड नं 14 में प्राचीन राज राजेश्वर शिव मंदिर परिसर में आगामी 1 सितंबर को श्रावणी महोत्सव का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा की जाएगी। श्रद्धालुओं द्वारा वर्षों से उठाई जा रही मांग के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि के अनुसंशा पर बिहार सरकार द्वारा मंदिर परिसर में श्रावणी महोत्सव को लेकर 3 लाख रुपए का आवंटन किया गया है। आयोजन को भब्यता संग सफल बनाने को लेकर आकर्षक स्टेज व लाईटिंग सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए इंडियन आइडल प्रतिभागी कलाकार सौम्या मिश्रा की टीम सहित अन्य नामी गिरामी कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। पहली बार सरकार द्वारा आयोजित की जा रही श्रावणी महोत्सव की तैयारी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों एवं मंदिर प्रबंधन समिति सदस्यों में खासा उत्साह देखा जा र...