नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- Tata Group Stock: शेयर बाजार में पिछले एक साल संघर्ष कर रहे टाटा ग्रुप का स्टॉक टाटा एलेक्सी के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। एनएसई में टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 7.91 प्रतिशत की उछाल के साथ 5410 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। इससे पहले शुक्रवार को दिन में कंपनी के शेयर 5450 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। आइए जानते हैं कि चार्ट पैटर्न में इसकी स्थिति कैसी?चार्ट पैटर्न पर बुलिश मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार Tata Elxsi का टेक्निकल सेटअप उत्साहित करने वाला है। शुक्रवार यह शेयर लगातार गिरावट के ट्रेंड को रोकने में सफल रहा। इसके अलावा वैल्यूम में इजाफा देखने को मिला। इन सबके अलावा Tata Elxsi ने 20-डे और 50-डे EMA को भी हासिल कर लिया है। सितंबर 2025 के बाद पहली बार कंपनी का RSI 60 के ऊपर पहुचं...