नई दिल्ली, मार्च 2 -- सरकारी रेलवे कंपनी आईआरएफसी लिमिटेड (IRFC Limited) ने बीएसई और एनएसई में 2021 में डेब्यू किया था। कंपनी ने शेयर बाजार में अपनी शुरुआत 26 रुपये पर की थी। लेकिन 25 जुलाई 2024 को आईआरएफसी लिमिटेड के शेयरों का भाव 229.05 रुपये का आल-टाईम हाई पर पहुंच गया था। लिस्टिंग से आल टाईम हाई तक कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 600 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों के दौरान यह स्टॉक बिकवाली का शिकार हो गया है। बीते हफ्ते आईआरएफसी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 6.64 प्रतिशत की गिरावट के बाद 112.40 रुपये के लेवल आकर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी 1 शेयर पर दे रही है 17.50 रुपये का डिविडेंडअब क्या करें निवेशक? ईटी नाउ...