नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- पहले के जमाने में बच्चों के जन्म के बाद से ही नानी-दादी तेल, पाउडर, क्रीम सब लगाने लगती थीं और कोई नुकसान नहीं होता था। अब जमाना बदल गया है और बच्चों की परवरिश में भी फर्क आ गया है। ज्यादातर मां बच्चे को नहलाने के बाद खुशबू के लिए पाउडर लगा देती हैं और इसमें कोई बुराई भी नहीं दिखती। लेकिन आजकल पीडियाट्रिशियन बच्चों को पाउडर न लगाने की सलाह दे रहे हैं, चलिए जानते हैं आखिर डॉक्टर ऐसा क्यों कर रहे हैं।क्या है नुकसान बच्चों के डॉक्टर यानी पीडियाट्रिशियन डॉ. पवन मांडविया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा कि भारत में ज्यादातर महिलाएं बच्चे को नहलाने के बाद पाउडर लगा देती है लेकिन ये उनकी स्किन के लिए काफी नुकसानदायक है। टैल्कम पाउडर में एरोसोल्स नामक कण होते हैं, जो बच्चों के शरीर में सांस या स्किन द्वारा प्रवेश कर जा...