नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- भारत में डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ा है, लेकिन इसके साथ धोखाधड़ी के मामलों में भी तेजी से वृद्धि हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में 36,014 करोड़ रुपये की डिजिटल फ्रॉड हुए, जबकि एक वर्ष पहले यह आंकड़ा 12,230 करोड़ रुपये था। अब ऑनलाइन पेमेंट के दौरान होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए देश के दो बड़े बैंक नई एआई आधारित सिस्टम तैयार कर रहे हैं। इसके जरिए संदिग्ध लेनदेन की पहचान आसानी से की जा सकेगी और उसे तत्काल रोका जा सकेगा। एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह पहल शुरू की है, जिसमें अन्य सरकारी बैंक भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस प्रणाली को 'इंडियन डिजिटल पेमेंट इंटलीजेंस कार्पोरेशन' नाम दिया गया है। यह प्रणाली एआई और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन बैंकिंग जालसाजी को वास्तविक समय (...