नई दिल्ली, अगस्त 10 -- Multibagger Stock: पिछले एक साल के दौरान जिन कंपनियों ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है उसमें Goldiam International Limited भी एक है। कंपनी को एक नया ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 40 करोड़ रुपये है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि उन्हें यह ऑर्डर विदेशों से मिला है।कहां से मिला है यह काम? Goldiam International Limited की तरफ से कहा गया है मिडिल-ईस्ट, इजरायल और अमेरिका से एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। कंपनी को लैब से बने डायमंड से तैयार हुए गोल्ड ज्वेलरी का है। यह ऑर्डर 30 अक्टूबर 2025 तक या फिर उससे पहले पूरा करना है। यह भी पढ़ें- 525% का रिटर्न देने वाला स्टॉक का हो रहा 2 हिस्सों में बंटवाराशेयर बाजार में कंपनी ने दिया है निवेशकों को मोटा रिटर्न पिछले एक महीने के दौरान Goldiam International Limited के शेयरों ...