नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- Gold Price Today: ग्लोबल स्तर पर जारी गतिरोध और व्यापार तनावों के बीच पिछले एक साल में सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी रही और एक तरफ जहां दोनों कीमती मेटल आम लोगों की पहुंच से दूर हो गयीं, वहीं निवेशकों को खूब फायदा हुआ।75913 रुपये महंगा हुआ गोल्ड, आसमान छू रही हैं कीमतें एमसीएक्स इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, अहमदाबाद में सोने की कीमत 31 दिसंबर 2024 को 75,913 रुपये प्रति दस ग्राम थी जो 26 दिसंबर 2025 को बढ़कर 1,37,591 रुपये पर पहुंच गयी। इस प्रकार, इसकी कीमत 81 प्रतिशत से अधिक बढ़ी। इस दौरान चांद भी 85, 851 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 2,28,948 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। इसकी कीमत एक साल में 167 प्रतिशत बढ़ी। यह भी पढ़ें- 988 गुना सब्सक्रिप्शन, लिस्टिंग के दिन पैसा होगा डबल! IPO के GMP से गदगद निवेशककीमतों ...