नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- Defence Stock: डिफेंस स्टॉक स्वान डिफेंस एंड हैवी इंडस्ट्रीज (Swan Defence and Heavy Industries) के शेयरों में सोमवार के दिन अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद बीएसई में यह स्टॉक 606.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यह कंपनी का रिकॉर्ड हाई है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल के पीछे की वजह एक एमओयू है।इस खबर से गदगद निवेशक कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि Gujarat Maritime Board के साथ एक एमओयू साइन किया गया है। जिसके तहत 4250 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट आएगा। इस खबर की वजह से निवेशकों में आज कंपनी के शेयरों को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें, यह साझेदारी गुजरात के पीपावाव पोर्ट में शिपयार्ड इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करेगा। स्वान डिफेंस एंड हैवी इंडस्ट्रीज वेसल्स, रिपेयर और शिप को रिफिट ...