नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Subex Share Price: लंबे समय से निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचा रहा एक आईटी स्टॉक आज अचानक उछलने लगा। शुक्रवार के ट्रेडिंग सत्र में सुबेक्स के शेयरों में 10% की उछाल देखने को मिली। इसकी वजह यह है कि नीदरलैंड्स के एक प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर ने कंपनी को एमवीएनओ (MVNO) बिलिंग और व्होलसेल पार्टनर सेटलमेंट के लिए एकीकृत प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का काम सौंपा है। यह डील कुल 6.62 मिलियन डॉलर (लगभग Rs.54.95 करोड़) की है और छह साल की अवधि के लिए किया गया है। इसमें दो साल का अतिरिक्त विस्तार भी हो सकता है, बशर्ते कि व्यावसायिक शर्तों में बढ़ोतरी की जाए। सुबेक्स अपने यूके डेटा सेंटर से व्यापक मैनेज्ड सर्विसेज मुहैया कराएगी। इसमें व्होलसेल ऑफ़रिंग्स को एक ही बिलिंग, रेटिंग और रिपोर्टिंग सिस्टम में जोड़कर संचालित किया जाएगा। इसका उद...