नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Bonus Share: ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Autoriders International Limited) के शेयरों में कल मुकाले आज 83.30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 83.30 प्रतिशत टूटने के बाद 849.45 रुपये के लेवल पर आ गया। असल में यह गिरावट नहीं है। शेयरों का इतना सस्ता होने की वजह बोनस शेयर है। ऑटोराइडर्स इंटरनेशन लिमिटेड के शेयर आज स्टॉक मार्केट में एक्स-बोनस ट्रेड कर रहे हैं। जिसकी वजह से एडजस्टेड प्राइस घटकर 849.45 रुपये के लेवल पर आ गया है।5 बोनस शेयर दे रही है कंपनी ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड की तरफ से योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 5 बोनस शेयर दिया जाना है। कंपनी ने पहले ही इस बोनस इश्यू के लिए आज यानी 18 नवंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित कर दिया था। जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में आज हो...