नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Multibagger Stocks: एलिटकॉन इंटरनेशनल के शेयर पिछले 11 सत्रों से लगातार गिर रहे थे। आज इस छोटकू शेयर की कीमत 5% के अपर सर्किट पर पहुंच गई। सोमवार को आए इस उछाल से इसकी 11 सत्रों तक चलने वाला गिरावट का सिलसिला टूट गया। इस छोटे कंपनी के शेयर (स्मॉल-कैप) की कीमत BSE पर 5% बढ़कर 109.75 रुपये प्रति शेयर हो गई। दोपहर 1:00 बजे तक, एलिटकॉन इंटरनेशनल का शेयर BSE पर 5% के ऊपरी सर्किट यानी 109.75 रुपये प्रति शेयर पर ही कारोबार कर रहा था।आज लगभग 16 लाख शेयरों का कारोबार एलिटकॉन इंटरनेशनल के शेयर पिछले ग्यारह सत्रों में से ज्यादातर दिन lower circuit पर रहे थे। आज इस स्मॉलकैप शेयर में तेजी भारी खरीदारी के कारण आई। आज लगभग 16 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि पिछले एक सप्ताह का औसत कारोबार 1 लाख शेयर और एक महीने का औसत कारोबार 4 ला...