नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स के शेयर कीमत में सोमवार को 5% की बढ़ोतरी हुई और यह अपने अपर सर्किट पर पहुंच गया। कंपनी ने राइटफेस्ट हॉस्पिटैलिटी एलएलपी का पूर्ण स्वामित्व हासिल करने की घोषणा के बाद से, यह शेयर लगातार पांच से अधिक सत्रों से तेजी के रुझान में है। यह कदम भारत में कैजुअल डाइनिंग, क्विक-सर्विस और टेक्नोलॉजी-आधारित फूड एक्सपीरियंस के तेजी से बदलते लैंडस्केप में कंपनी की एक रणनीतिक वृद्धि को दर्शाता है।क्यों महत्वपूर्ण है यह अधिग्रहण? यह सौदा सिर्फ एक मनोरंजन वेन्यू ऑपरेटर के अधिग्रहण से कहीं आगे का है। यह कंपनी के culinary शुरुआत से आगे बढ़कर अनुभवात्मक लाइफस्टाइल क्षेत्र में विस्तार का एक सोचा-समझा कदम है। राइटफेस्ट के प्रतिष्ठित ब्रांड, लाइव म्यूजिक इवेंट्स और प्रीमियम वेन्यू ...