नई दिल्ली, मई 25 -- Bonus Share: बीते एक साल में 1000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने के बाद अब कंपनी 17 बोनस शेयर बांटने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। जोकि अगले हफ्ते हैं। इस बोनस बांटने जा रही कंपनी का नाम Ujaas Energy Ltd है।10 टुकड़ों में बंट रहा है शेयर Ujaas Energy Ltd ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 25 शेयरों पर योग्य निवेशकों को 17 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 30 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन पहले निवेशकों के पास कंपनी के शेयर तय अनुपात के हिसाब से होना चाहिए। यह भी पढ़ें- 2 दिन में 5 गुना से अधिक भरा IPO, ग्रे मार्केट दिखा रहा हर शेयर पर Rs.110 का फायदा2024 में भी बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी कंप...