नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार, 27 नवंबर को नए कीर्तिमान स्थापित किए। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी 50 ने 14 महीने के अंतराल के बाद एक नया रिकॉर्ड हाई छुआ और बीएसई सेंसेक्स भी नया ऑल टाइम 86055 को टच किया। वहीं निफ्टी 50 ने 26,310 का नया रिकॉर्ड बनाया, जो सितंबर 2024 में दर्ज अपने पिछले रिकॉर्ड 26,277.35 से ऊपर है।निफ्टी का शानदार प्रदर्शन पिछले एक साल में निफ्टी 50 ने 8% से अधिक यानी 2000 अंकों से ज्यादा का मजबूत रिटर्न दिया है। वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक, इस सूचकांक में 11% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, जिसने 2600 से अधिक अंक जोड़े हैं। यह घरेलू निवेश के मजबूत प्रवाह, कंपनियों की ठोस कमाई और वैश्विक जोखिम लेने की रुझान में सुधार को दर्शाता है।रैली में अगुआ रहे ये टॉप-5 शेयरबजाज फाइनेंस यह एनबीएफसी स्टॉक पिछले ...