नई दिल्ली, मई 1 -- Top 10 stocks: भारतीय शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के बावजूद, कुछ शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया। ACE Equity के आंकड़ों के मुताबिक, 29 अप्रैल 2025 तक के एक साल में BSE सेंसेक्स और BSE 500 में सिर्फ 8% और 5% की बढ़त हुई। इस मामूली प्रदर्शन के बीच, BSE 500 के 10 शेयरों ने 158% तक का रिटर्न देकर निवेशकों को खुश किया। यहां देखें इन टॉप 10 शेयरों की लिस्ट... 1. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स: छप्परफाड़ रिटर्न देने के मामले में पहले नंबर पर यह कंपनी एक साल में 158% रिटर्न दे चुकी है। इस अवधि में शेयर का भाव 1,174 रुपये से बढ़कर 3,028 रुपये पर पहुंच गया। मार्केट कैप 47,371 करोड़ से छलांग लगाकर 1.22 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा। डिफेंस सेक्टर में जहाज निर्माण की मांग ने इसे बढ़ावा दिया। 2. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया: यह एक साल में 145% रिटर...