नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Multibagger Stock: आज शुक्रवार को मल्टीबैगर स्टॉक कार ट्रेड (CarTrade Tech) स्टॉक के शेयरों में करीब 8 प्रतिशत की तेजी एक वक्त पर देखने को मिली। हालांकि, इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में बाजार बंद होने के समय पर गिरावट भी देखने को मिली थी। बता दें, कार ट्रेड टेक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। एक्सपर्ट ने 3590 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। बीएसई में शुक्रवार को CarTrade Tech के शेयर 2493 रुपये पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 2648.25 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। हालांकि, मार्केट के क्लोजिंग के टाइम पर इस स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली। जिसकी वजह से CarTrade Tech के शेयर 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2436.40 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। यह भी पढ़ें- धाकड़ डिफें...