नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- Multibagger Stock: पिछले एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना करने वाली कंपनी जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas Ltd) के शेयर एक बार फिर से फोकस में हैं। इस बार दो वजहें हैं। पहली वजह कंपनी के प्रमोटर्स ने हिस्सेदारी बढ़ाई है। दूसरी वजह बोनस शेयर का ऐलान है। बात दें, गुरुवार को जीआरएम ओवरसीज लिमिटेड के शेयर 1.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ बीएसई में 451.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है।प्रमोटर्स ने खरीदे 50,000 शेयर जीआरएम ओवरसीज के प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा अतुल गर्ग ने कंपनी में 0.08 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई है। उन्होंने 50,00 शेयर खरीदे हैं। कंपनी के शेयरहोल्डिंग के अनुसार अतुल गर्ग के पास 22 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, अन्य प्रमोटर ग्रुप के सदस्य जैसे हुकुम चंद गर्ग के पास 24.45 प्रतिशत और ममता गर्ग के पास 21.68 प्रतिशत हिस्सा ह...