नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- Transit Sun in Libra Horoscope, 1 साल बाद सूर्य गोचर तुला राशि में: ग्रहों के राजा का गोचर हर महीने होता है। सभी 12 राशियों का चक्कर लगाने में सूर्य ग्रह को एक साल का समय लगता है। सूर्य देव एक राशि में लगभग 30 दिनों तक विराजमान रहते हैं। इस समय बुध की कन्या राशि में सूर्य गोचर कर रहे हैं। जल्द ही सूर्य का प्रवेश शुक्र की राशि में होने जा रहा है। कुछ ही दिनों में सूर्य शुक्र की राशि तुला में एंटर करने वाले हैं। सूर्य का तुला गोचर कुछ राशियों के लिए अच्छे दिन ला सकता है। पंचांग के अनुसार, सूर्य का तुला राशि में गोचर अक्टूबर के महीने में होगा। ऐसे में आइए जानते हैं सूर्य के गोचर से किन राशियों का भाग्य रौशन हो सकता है-इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत कर्क राशि शुक्र की राशि तुला में सूर्य के एंटर करने से कर्क राशि को ला...