पटना, अप्रैल 17 -- वक्फ कानून पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुसलमानों से कहा कि एक साल नए वक्फ कानून का फायदा देख लीजिए, अगर दिक्कत होगी तो दोबारा इसमें संशोधन कर दिया जाएगा। बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद के हालिया बजट सत्र में वक्फ संशोधन बिल को पारित किया था। इस पर विपक्ष और कुछ मुस्लिम संगठनों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को पटना के विद्यापति भवन में 'वक्फ बिल पास, नया दौर नया इंसाफ शुक्रिया मोदी जी' कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वक्फ कानून में जरूरत पड़ने पर दोबारा संशोधन करने का दावा किया। उन्होंने इस कानून को गरीब मुसलमानों के हक में बताया। यह भी पढ़ें- ममता देश की नई जिन्ना; वक्फ पर लोगों को ...