नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- Force Motors Ltd Share Price: बीते एक साल में निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने वाली ऑटो सेक्टर की कंपनी फोर्स मोटर्स से जुड़ी बड़ी खबर आई है। पुणे की कंपनी फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने 5 अक्टूबर को दी जानकारी में बताया है कि सितंबर महीने में उन्होंने कुल 2610 यूनिट बेचा है। पिछले साल की तुलना में इस बार फोर्स मोटर्स लिमिटेड की बिक्री में 1.79 प्रतिशत का इजाफा सालाना आधार पर हुआ है। एक साल पहले सितंबर के महीने में फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने 2564 यूनिट्स बेचा था। यह भी पढ़ें- LG ना लूट ले जाए आईपीओ की महफिल, GMP अभी से दिखा रहा Rs.228 का फायदाकंपनी का एक्सपोर्ट बढ़ा फोर्स मोटर्स ने दी जानकारी में बताया है कि सितंबर के महीने में घरेलू बाजार में 2486 यूनिट बेचा गया है। जोकि पिछले साल की तुलना में 1.5 प्रतिशत अधिक है। वहीं, 124 यू...