नई दिल्ली, जनवरी 16 -- Dividend Stock: ब्रोकरेज कंपनी एंजल वन लिमिटेड (Angel One Ltd) की तरफ से डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया गया है। इस ऐलान की वजह से कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज शुक्रवार को 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में आज शुक्रवार को एंजल वन लिमिटेड के शेयर 2594.20 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 8 प्रतिशत की उछाल के बाद 2731.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए।10 टुकड़ों में बंटेगा शेयर एक्सचेंज को दी जानकारी में एंजल वन लिमिटेड ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। यह भी पढ़ें- 2 दिन में सिर्फ 13% भरा IPO, ग्रे मार्केट अब भी दिखा रहा Rs.27 ...