नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- Sky Gold Limited: मल्टीबैगर स्टॉक स्काई गोल्ड लिमिटेड को लेकर अच्छी खबर आई है। कंपनी ने 2 साल में 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है। स्काई गोल्ड लिमिटेड ने बताया है कि एक बड़े ब्रांड से उन्हें 200 किलोग्राम प्रति माह के हिसाब से ऑर्डर मिला है। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को अपर सर्किट लगा था। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 320.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।1 शेयर पर 9 शेयर बोनस दे चुकी है कंपनी बीते साल 16 दिसंबर को कंपनी के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 9 शेयर बोनस दिया था। वहीं, 2022 में भी कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। स्काई गोल्ड लिमिटेड ने 2 बार डिविडेंड भी दिया था। कंपनी ने 2023 में 2 बार में एक-एक रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों क...