नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- Dividend Stock: सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर लिमिटेड (Sanofi Consumer Healthcare India Ltd) ने पहली बार निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से एक शेयर 55 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। जोकि इसी हफ्ते हैं।1 शेयर पर 55 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी बीएसई को दी जानकारी में Sanofi Consumer Healthcare India Ltd ने बताया है कि एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 55 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 17 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी फायदा उठाने के लिए निवेशकों को कल, 16 अप्रैल तक कंपनी के शेयरों को खरीद लेना होगा। यह भी पढ़ें- 5 टुकड़ों में बंट रहा है यह स्टॉक, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, 1 साल 90% च...