नई दिल्ली, जुलाई 26 -- Dividend Stock: शेयर बाजार में अगले हफ्ते जो कंपनियों एक्स-डिविडेंड स्टॉक के लिए ट्रेड करेंगी उसमें दी यमुना सिंडिकेट लिमिटेड (The Yamuna Syndicate Limited) भी एक है। कंपनी ने एक शेयर पर 500 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, शुक्रवार को जब घरेलू बाजार में बिकवाली हावी रही तब यह स्टॉक निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न देने में सफल रहा है। यह भी पढ़ें- NSDL IPO से SBI, IDBI bank को हो रहा है 39900% तक का फायदा, GMP ने किया गदगदहर शेयर पर 500 रुपये का फायदा एक्सचेंज को दी जानकारी में दी यमुना सिंडिकेट लिमिटेड ने कहा है कि एक शेयर पर 500 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने पहले ही रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया था। कंपनी की तरफ से तय तारीख 28 जुलाई 2025 है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के र...