नई दिल्ली, फरवरी 2 -- Dividend Stock: सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट लिमिटेड (Shree Cement Limited) ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। इसते लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कंपनी ने किया है जोकि इसी हफ्ते है। बता दें, श्री सीमेंट ने अबतक 30 से अधिक बार अपने निवेशकों को डिविडेंड दिया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में -1 शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी (Shree Cement Dividend Record date) एक्सचेंज को दी जानकारी में श्री सीमेंट लिमिटेड ने बताया था कि एक शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 5 फरवरी की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम इस दिन कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही...