नई दिल्ली, जून 14 -- Bonus Share: सोमवार को जिन कंपनियों के शेयरों पर सबकी निगाह रहेगी उसमें बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Ltd) भी एक है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा हो रहा है। साथ ही कंपनी एक शेयर पर 4 शेयर बोनस दे रही है। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है। बता दें, शुक्रवार को बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयर बीएसई में 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9334.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- Suzlon Energy के टारगेट प्राइस में हुई कटौती, ब्रोकरेज ने रेटिंग भी घटाया2 टुकड़ों में बंट रहा है स्टॉक बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों का बंटवारा 2 हिस्सों में हो रहा है। कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू इस बंटवारे के बाद घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। वहीं, कंपनी ने बताया है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 4 शेयर योग्य निवेशकों ...