नई दिल्ली, फरवरी 23 -- Bonus Share: बोनस शेयर देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशक जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड (Jindal WorldWide Limited) ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के तौर पर दिए जाने हैं। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। बता दें, कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है।किस दिन है रिकॉर्ड डेट? 7 जनवरी को जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। निवेशकों की योग्यता तय करने के लिए कंपनी ने 28 फरवरी की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। जोकि इसी हफ्ते है। जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें हर एक शेयर पर 4 शेयर फ्री मिलेंगे। यह भी पढ़ें- 5 टुकड़ों में ब...