नई दिल्ली, मई 17 -- Bonus Share: वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड (V-Mart Reatil)ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस बोनस इश्यू के विषय में -हर शेयर पर 3 शेयर का फायदा एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि दस रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर बांटा जाएगा। कंपनी की तरफ से एक्सचेंज को इस बोनस शेयर की जानकारी 2 मई को साझा कर दी गई थी। लेकिन अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है। यह भी पढ़ें- 5 टुकड़ों में बंट रहा IT स्टॉक, रिकॉर्ड डेट बहुत जल्द, 1 साल में 79% चढ़ा शेयर वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड पहली बार एक्स-बोनस ट्रेड कर रही है। इससे पहले कंपनी ने स...