नई दिल्ली, मई 31 -- Bonus Share: वी मार्ट रिटेल इंडिया (V-Mart Retail Ltd) ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी एक शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है। बता दें, कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस बोनस स्टॉक के विषय में-1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दिया जाएगा शुक्रवार को वी-मार्ट रिटेल इंडिया ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 23 जून 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन जिन निवेशकों के नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेंगे उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। यह भी पढ़ें- ट्रंप ने अब यहां लगाया 50% का टैरिफ, भारत की इन कंपनियों पर दिखेगा फैसले का असर वी मार्ट रिटेल इंडिया ने आखिरी बार निवेशकों क...