नई दिल्ली, जून 22 -- Bonus Share: इस हफ्ते शेयर बाजार में 2 कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करेंगी। इन दो कंपनियों में वी मार्ट रिटेल लिमिटेड (V-Mart Retail Ltd) भी एक है। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 3 शेयर बोनस दिया जा रहा है। बता दें, बीते एक साल के दौरान इस कंपनी ने शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है।1 शेयर पर मिलेंगे 3 शेयर फ्री कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 23 जून की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कल कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें हर एक शेयर 3 शेयर फ्री मिलेंगे। बता दें, कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी महीने वी ...