नई दिल्ली, जून 1 -- Bonus Share: इस हफ्ते 2 कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही हैं। इन 2 कंपनियों में Shalibhadra Finance Ltd भी एक है। कंपनी एक शेयर पर 3 शेयर पर बोनस शेयर दे रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में -किस दिन है रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी में Shalibhadra Finance Ltd ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 3 शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट बुधवार, 4 जून 2025 तय किया गया है। बता दें, पहली बार कंपनी निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी पिछले साल सितंबर के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। कंपनी ने एक शेयर पर तब 1.20 रुपये का डिविडेंड दिया गया था। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 90 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेशेयर बाजार में बीता एक साल...