नई दिल्ली, मई 26 -- Bonus Share: बीते हफ्ते जिन कंपनियों ने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है उसमें शैलभद्रा फाइनेंस लिमिटेड (Shalibhadra Finance Ltd) भी एक है। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर दिए जाने की घोषणा की गई है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी कर दिया है। जोकि 10 जून से पहले ही है। यह भी पढ़ें- पहली बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, डिविडेंड का भी ऐलान1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी एक्सचेंज को दी जानकारी में शैलभद्रा फाइनेंस लिमिटेड ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 3 शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 4 जून 2025, दिन बुधवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिस निवेशक के पास कंपनी के शेयर इस दिन...