नई दिल्ली, मई 4 -- Dividend Stock: ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Oracle Financial Services Software Ltd) ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से तय की गई रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। बता दें, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ से एक शेयर पर 265 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। यह भी पढ़ें- SBI दे रहा है 1590% डिविडेंड, रिकॉर्ड तय, Q4 में हुआ Rs.18642 करोड़ का प्रॉफिटहर एक शेयर पर 265 रुपये का फायदा एक्सचेंज को दी जानकारी में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि 1 शेयर पर योग्य निवेशकों को 265 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 8 मई की तारीख को रिकॉर्ड फिक्स किया है। पिछले साल कंपनी 7 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 240 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2023 में कं...