नई दिल्ली, मार्च 2 -- Bonus Share: इस हफ्ते जो कंपनियां शेयर बाजारों में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी उनमें से एक वैंटेज नॉलेज एकेडमी (Vantage Knowledge Academy Ltd) है। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस बोनस के तौर पर दिया जाना है। इसके लिए कंपनी ने जो रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को बताया है वो अगरे कुछ दिन में है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस बोनस स्टॉक के प्रदर्शन के विषय में -किस दिन है रिकॉर्ड डेट? वैंटेज नॉलेज एकेडमी लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 2 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। योग्यता तय करने के लिए कंपनी ने 5 फरवरी की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी बुधवार को जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड डेट में रहेगा उन्हें एक शेयर प...