नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- Dividend Stock: डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। महाराष्ट्र स्कूटर लिमिटेड (Maharashtra Scooters Ltd) के शेयर पर निवेशकों को 160 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट घोषित कर दिया है। जोकि अगले हफ्ते है। आइए विस्तार से जानते हैं इस डिविडेंड बांटने वाली कंपनी के विषय में ... यह भी पढ़ें- 10 से कम की कीमत वाले शेयरों की मची है लूट, 6.91% चढ़ा स्टॉक160 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि वित्त वर्ष 2026 के लिए बोर्ड 160 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। अब इस ऐलान की वजह से योग्य निवेशकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1600 प्रतिशत का फा...