नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- Dividend Stock: दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस बार एक शेयर पर 135 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें, मारुति सुजुकी लम्बे समय से निवेशकों को एक अंतराल पर डिविडेंड देती आ रही है।डिविडेंड के लिए तय किया रिकॉर्ड डेट मारुति सुजुकी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 135 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त 2025 तय किया गया है। योग्य निवेशकों को कंपनी की तरफ से 3 सितंबर को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही ...