नई दिल्ली, फरवरी 15 -- Dividend Stock: डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। Procter & Gamble Hygiene and Health Care Ltd ने फिर से डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर 110 रुपये का डिविडेंड दे रही है। जिसके लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी महीने है।इसी महीने है रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी में Procter & Gamble Hygiene and Health Care Ltd ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 110 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला हुआ है। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी तय किया है। जिनके पास इस दिन कंपनी के शेयर रहेंगे उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। बता दें, कंपनी योग्य निवेशकों को 7 मार्च या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान कर देगी। यह भी पढ़ें- नई नवेली लिस्टेड कंपनी के Q...